देवघर, जून 11 -- देवघर,प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला द्वारा पार्टी के प्रमुख कार्यक्रम के प्रभारियों की सूची जारी की गई है। जिसमें प्रेस वार्ता 12 जून के लिए सचिन सुल्तानिया व अमृत मिश्रा, प्रोफेशनल मीट और प्रदर्शनी 12 जून के लिए प्रोफ़ेसर राजीव रंजन सिंह व आशीष दुबे, मंडल स्तर पर संकल्प सभा कार्यक्रम 12-14जून के लिए अधीर चंद्र भैया, शक्ति केंद्र स्तर पर चौपाल, आयुष्मान ,पंजीकरण, साहित्य वितरण 13-17 जून के लिए पप्पू यादव, योग दिवस की तैयारी 21 जून के लिए विजया सिंह, वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम 5-15 जून के लिए रूपा केसरी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस 23 जून के लिए धनंजय तिवारी, प्रखंड स्तर पर प्रदर्शन 24 जून के लिए अधीर चंद्र भैया, मन की बात 29 जून के लिए अधीर चंद्र भैया व सचिन सुल्तानिया एवं हूल दिवस 30 जून के लिए संतो...