काशीपुर, अगस्त 8 -- जसपुर, संवाददाता। भाजपा ने ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जसपुर से निर्विरोध बनीं क्षेत्र पंचायत सदस्य अनूप कौर पर भाजपा ने दांव खेला है। वहीं, कांग्रेस ने अपने पत्ते अभी तक नहीं खोले हैं। अलबत्ता 11 अगस्त को कांग्रेस का एक सदस्य ब्लॉक प्रमुख पद के लिए पर्चा भर सकता है। जसपुर में 51 ग्राम प्रधान, 40 बीडीसी सदस्य, 5 जिला पंचायत सदस्य एवं 525 वार्ड सदस्यों के पद हैं। पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव से पहले ग्राम भगवंतपुर एवं खेड़ा लक्ष्मीपुर में दो प्रत्याशी निर्विरोध सदस्य बने थे। चुनाव समाप्त होने के बाद भाजपा ने ग्राम खेड़ा लक्ष्मीपुर से अनूप कौर पत्नी तीरथ सिंह को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल ने बताया कि भाजपा ने निर्विरोध बनीं क्षेत्र पंचायत सदस्य अनूप कौर ...