कुशीनगर, नवम्बर 16 -- पडरौना, निज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती शनिवार को पूरे जनपद में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर भाजपाइयों ने महापुरुषों की प्रतिमा स्थल व स्मारकों पर स्वच्छता अभियान, दीपोत्सव और आदिवासी नायक बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलि आयोजित किया। कसया राम-जानकी मठ में कुशीनगर मण्डल द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा केवल एक नाम नहीं, बल्कि एक ऐसा इतिहास हैं, जिन्होंने आदिवासी समाज ही नहीं बल्कि पूरे भारत के स्वतंत्रता संग्राम में स्वाभिमान, स्वराज और स्वदेशी की चेतना जगाई। उन...