जमशेदपुर, जून 24 -- पटमदा: भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश द्वारा आहुत पूरे राज्यव्यापी आंदोलन के तहत मंगलवार को पटमदा प्रखंड कार्यालय को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने घेरकर प्रदर्शन किया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभय सिंह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं गांव की महिलाओं व नौजवानों को लेकर जुलूस की शक्ल में प्रखंड कार्यालय पहुंचे और हेमंत सरकार मुर्दाबाद, व्याप्त भ्रष्टाचार मुर्दाबाद, वृद्धा पेंशन देना होगा , विधवा पेंशन देना होगा, मंई यांयोजना में धांधली करना बंद करो एवं साथ ही जमीन के म्यूटेशन के नाम पर प्रखंड कार्यालय में कथित अत्याचार को लेकर प्रदर्शन में भाग लिया। अभय सिंह ने कहा आज पटमदा प्रखंड के गांव-गांव में रोजगार का अभाव है वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा, विधवा पेंशन नहीं मिल रहा, विकलांग पेंशन नहीं मिल रहा ।मंईयां योजना के नाम पर यह सरकार ...