लखनऊ, सितम्बर 22 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण व्यापार, कारोबार चौपट हो गया है। सरकार ने गलत तरीके से जीएसटी लगाकर महंगाई को बढ़ा दिया। मुनाफाखोरी को बढ़ावा दिया। महंगाई, अन्याय, अत्याचार से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। अखिलेश ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में महाराजा अग्रसेन की जयंती के मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने कहा कि उनका बंधुत्व और सद्भाव का उनका संदेश आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबारियों को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है। जमीनों, तालाबों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं। पशुओं की तस्करी, नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री, मिलावटखोरी और तमाम तरह के गलत काम हो रहे हैं। सरकार अवैध कामों को रोकने में विफल है। कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब ह...