नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा ने कांग्रेस नेतृत्व पर पाकिस्तान को लेकर उसके रुख पर निशाना साधा है। पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बधाई तक न देना उनके रुख को साफ करता है। सुधांशु त्रिवेदी ने पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के इस बयान को लेकर भी कांग्रेस नेतृत्व को घेरा है कि पाकिस्तान पर कार्रवाई को लेकर उनको तत्कालीन पार्टी नेतृत्व ने अनुमति नहीं दी थी। एशिया कप में भारत ने लगातार तीन बार पाकिस्तान को हराकर जीत की हैट्रिक बनाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हो या खेल का मैदान, निष्कर्ष एक ही है, भारत की शानदार जीत। परंतु दुख का विषय है और आश्चर्य की बात नहीं है कि कांग्रेस के नेता राहुल ...