बोकारो, अप्रैल 27 -- चंदनकियारी। चंदनकियारी विधान सभा भाजपा की ओर से पहलगाम में भारतीय जवान व निर्दोश आम नागरिकों पर हुए जघन्य हमले के खिलाफ भाजपा कार्यालय से सुभाष चौक तक कैंडल मार्च निकालकर आक्रोश व्यक्त किया। कैंडल मार्च में मुख्य रूप से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा पहलगाम में हिंदुओं पर किया गया हमला अत्यंत ही निंदनीय है। अब समय आ गया है कि सरकार को पकिस्तान प्रायोजित इस्लामिक आतंकवाद का डटकर जवाब देना चाहिए । मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित सांसद प्रतिनिधि सह वरीष्ठ नेता विनोद गोराई, मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, मनोज पाण्डेय, कुलदीप माहथा, जयप्रकाश पांडेय, भोलानाथ मुखर्जी समेत अन्य नेतागण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...