बांदा, अप्रैल 23 -- बांदा। संवाददाता कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में भाजपाइयों ने कैंडल मार्च निकाला।शोक सभा कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही घटना की निंदा की। कहा कि यह घटना मानवता पर ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र कि आत्मा पर आघात है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पार्टी कार्यालय पीली कोठी से कैडिल मार्च निकाला गया। यह स्टेशन रोड से रामलीला मैदान होते हुए महेशवरी देवी मंदिर चौराहा पहुंची। यहां एक शोक सभा के रूप में परिवर्तित हो गया। जहां मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने कहा कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या किया जाना बेहद निंदनीय है। यह केवल मानवता पर ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र कि आत्मा पर आघात है। इस दौरान इन्द्रपाल सिंह पटेल,वंदना गुप्ता,उत्तम सक्सेना,संतोष नायक,अमित सेठ भोलू,रीता गुप्...