नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- भाजपा ने केरल के नतीजों के बाद ममता व स्टालिन को भी घेरा ----------------- नईदिल्ली। विशेष संवाददाता केरल निकाय चुनाव खासकर तिरुवनंतपुरम की जीत से उत्साहित भाजपा ने वामपंथी दलों पर तो निशाना साधा ही है साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन को भी घेरा है। पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि यह निश्चित रूप से भारत की राजनीति के लिए एक बहुत दूरदर्शी संकेत है। उन्होंने कहा कि यह जीत उनको भी करारा जबाब है जो कहते हैं कि भाजपा गौमूत्र वाले राज्यों में ही जीत सकती है। त्रिवेदी ने कोलकाता में दिग्गज फुटबालर मेसी के कार्यक्रम में अव्यवस्था के लिए ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि द्रमुक सरकार के मंत्री कहते हैं कि गौमूत्र राज्यों में ही भाजपा...