चमोली, जून 13 -- पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना था कि केंद्र सरकार के 11 वर्ष देश को गौरांवित वाले वर्ष रहे हैं। इन 11 वर्षों में देश आत्मनिर्भर के क्षेत्र में आगे बढ़ा है। देश में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास का काम तेजी के साथ हुआ है। शुक्रवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित प्रोफेशनल मीट में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा पूरी दुनिया का भारत के प्रति दृष्टिकोण बदला है। कहना था कि केंद्र सरकार की ओर से समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाईं गईं हैं, जिससे आमजन को काफी फायदा पहुंचा है। देश के अंदर और बाहर रहने वाले देश के नागरिकों का विश्वास बढ़ा है। मोदी सरकार की योजनाओं से जनकल्याण और आम नागरिक के जीवन को आसान करने के साथ-साथ देश को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है। रक्षा के क्षेत्र में स्...