बस्ती, सितम्बर 7 -- बस्ती, निज संवाददाता। भाजपा टीम 11 ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से निवास कर रहे संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की। टीम ने डीएम को बताया कि बड़ी संख्या में विशेष समुदाय के लोग फर्जी पहचान पत्र और झूठे दस्तावेजों के सहारे लंबे समय से बस्ती जनपद में रह रहे हैं। ये लोग बाहर से आकर गांवों में फेरी का कार्य करते हुए स्थायी निवास बन गए हैं। इस कारण आये दिन चोरी जैसी घटनाएं हो रही हैं। ज्ञापन के माध्यम से टीम ने मांग किया कि मजिस्ट्रेट स्तर से निष्पक्ष जांच कराई जाय। तहसील व थाना स्तर पर संयुक्त टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन हो। ज्ञापन सौंपने वालों में सत्येन्द्र सिंह 'भोलू राजकुमार शुक्ल, दिलीप पाण्डेय, विद्यामणी सिंह, प्रमुख अभिषेक कुमार, विनोद चौधरी, ...