पौड़ी, अगस्त 8 -- भारतीय जनता पार्टी ने पौड़ी जिले के 15 ब्लाक के लिए प्रमुखों की अधिकृत सूची जारी कर दी है। सूची के जारी होते ही यहां दावेदारों ने भी अपने स्तर गुणा-भाग तेज किया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल किशोर ने बताया है कि पार्टी की चुनाव समिति की ओर से ये सूची जारी की गई है। सूची के मुताबिक पौड़ी ब्लाक प्रमुख की सामान्य सीट पर विनोद भंडारी, कोट एससी सीट के लिए गणेश कुमार, कल्जीखाल एससी महिला के लिए गीता देवी, खिर्सू सामान्य सीट के लिए अनिल भंडारी, थलीसैंण ब्लाक प्रमुख महिला सीट के लिए मंजू देवी, पाबौ महिला सीट के लिए लता देवी, पोखड़ा सामान्य सीट के लिए धर्मेंद्र सिंह, एकेश्वर सामान्य पर सीमा सजवाण, बीरोंखाल महिला सीट के लिए सरिता पोखरियाल, यमकेश्वर महिला सीट पर सीता चौहान, द्वारीखाल महिला सीट पर बीना राणा, दुगड्डा सामान्य सीट के लिए...