कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। भाजपा ने बाकरगंज बाजार में हुए अग्निकांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने मौके पर पहुंच दुकानों में लगी आग की जानकारी ली और एडीएम सिटी राजेश कुमार को मौके पर बुलाकर जांच कराने की मांग की। एडीएम फाइनेंस विवेक चतुर्वेदी से पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के लिए लेखपाल के जरिये सूची बनाने को कहा। इसके अलावा पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया ने 106 से अधिक पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा की मांग की। मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अग्निकांड की जांच कराने की मांग की। दुकानदारों को पट्टा दिए जाने की मांग भी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...