बुलंदशहर, सितम्बर 7 -- जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे नेताओं ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्यपाल मलिक की आवाज दबाने के लिए पूरा जोर लगाया। उन्होंने कहाकि भाजपाइयों ने सत्यपाल मलिक का अपमान करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। रविवार को बीबीनगर के एक फार्म हाउस में आयोजित पूर्व राज्यपाल सत्यपाल सिंह मलिक को श्रद्धाजंलि सभा में हरेंद्र मलिक ने कहा कि आज पंजाब के हालात बहुत खराब हो चुके हैं लेकिन केंद्र सरकार को पंजाब की हालत नहीं दिखाई दे रही क्योंकि वहां चुनाव नहीं हैं। उन्होंने कहाकि पंजाब में चुनाव होते तो वहां यह हालत नहीं होती। उन्होंने पंजाब के लोगों की मदद करने की भी बात कही। सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि भाजपा नेताओं ने पूर्व राज्...