लखनऊ, सितम्बर 29 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत सोमवार को सहकारिता भवन, लखनऊ में समाज के विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रचना गोविल, जसविंदर सिंह भाटिया, रणवीर सिंह, रमेश कुमार वर्मा, विजय सिंह चौहान, धर्मवीर सिंह बागा सहित अनेक विशिष्टजनों को समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित करते हुए कहा कि सामान्यतः यह धारणा रहती है कि राजनीतिक दल केवल चुनाव के समय जनता के बीच जाते हैं, लेकिन भाजपा चुनावी राजनीति से परे समाजसेवा के कार्यों में निरंतर सक्रिय रहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से पार्टी द्वारा शुरू किया गया...