कोडरमा, मई 7 -- कोडरमा संवाददाता । जिला भाजपा द्वारा वक्फ बिल जन जागरण अभियान कार्यशाला का आयोजन बुधवार को जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यालय सुभाष चौक झुमरी तिलैया में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि सोना ख़ान ने कहा कि वक्फ संशोधन एक्ट गरीब मुस्लिमों के हित में है और यह उनकी गरीबी दूर करने के लिए है। गरीब मुसलमान को केवल आज तक वक़्फ़ के नाम पर ठगने का काम किया है। न तो वक्फ की पैसे से स्कूल बना, न अस्पताल बना और न ही गरीबों का भला हुआ। जबकि पवन साहू ने कहा कि वक्फ की संपत्ति का केवल नेता और वक्फ कमेटी के लोग ही फायदा उठा रहे हैं। वक्फ की संपत्ति बिल्डर और मॉल बनाने वाले भाड़े पर औने- पौने दाम पर दे दी जा रही है। इस पर बिल के आने से रोक लगेगी। जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने अतिथियों, कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वक़्फ़ का मतलब दान दे...