देहरादून, नवम्बर 16 -- रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जनपद की बजीरा जिला पंचायत सीट पर उपचुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र जमा करने का आरोप लगाया है। जबकि कांग्रेस ने कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन निरस्त करने के लिए भाजपा द्वारा दबाव बनाने का आरोप लगाया। इस विषय को लेकर जिला पंचायत सभागार में दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक गहमागहमी हुई। वहीं आरओ ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...