लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कईजगहों पर पौधे रोपे। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने देवकली रोड पर मथना आश्रम में पौधरोपण कर सभी से कहा कि एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगाकर उसकी देखभाल करें। एक पेड़ मां के नाम अभियान के जिला संयोजक आशू मिश्रा ने फरधान मंडल के कोरैया चमरू के प्राथमिक विद्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए। जिला प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्रा ने पराग डेयरी पर आम का पौधा लगाया। अभियान के तहत अब तक 12 हजार पौधे रोपे गए हैं। यह कार्यक्रम जिले के 2890 बूथों पर चलाया गया। उमा शंकर मिश्रा, रामजी दीक्षित, उमेश शुक्ला, महामंत्री रामजी मौर्य, ज्योर्तिमय बरतरिया, संतोष कुमारी आदि ने कार्यकर्ताओं के साथ पौधे लगाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...