नई दिल्ली, जुलाई 11 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी और कर्नाटक में कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान को लेकर कांग्रेस, राजद समेत 'इंडिया पर तीखा हमला बोला है। पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शुक्रवार को कहा, एसआईआर मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी ने स्पष्ट कर दिया है कि एसआईआर वोटिंग में पारदर्शिता और निष्पक्षता लाने की प्रक्रिया है। यह टिप्पणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के लिए करारा जवाब है, जिनको बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा प्रवक्ता ने राजद नेता तेजस्वी यादव से सवाल किया कि वह सुप्रीम कोर्ट की राय को मानेंगे या नहीं? राहुल गांधी बताएं कि क्या सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से एक दिन पहले पटना की सडकों पर विरोध प्रदर्शन ...