देहरादून, मई 21 -- देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने एक देश एक चुनाव व्यवस्था को जरूरी बताते हुए इसे समर्थन दिया। पार्टी नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को जेपीसी के समक्ष अपनी राय रखी और कहा कि इस व्यवस्था को जनहित में जल्द लागू किया जाना चाहिए। मसूरी रोड स्थित एक होटल में भाजपा नेता व विधायक सहदेव पुंडीर, दायित्वधारी डॉ देवेंद्र भसीन, रमेश गड़िया, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान ने संसदीय समिति के सामने लिखित व मौखिक रूप से विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तराखण्ड इस विचार तथा इस दिशा में अपनाई जा रही प्रकिया का पूरा समर्थन करती है। भाजपा नेताओं ने विकसित भारत के लिए इसे जरूरी बताते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। परिस्थितिजन्य कारणों से केंद्र, राज्य और स्थानीय निकाय स्तर पर अलग-अलग समय पर चुनाव कराए जाते हैं। इस ...