पलामू, मई 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। भाजपा के पलामू जिला कार्यालय में रविवार को जिलाध्यक्ष अमित तिवारी की अध्यक्षता में बैठक कर 27 मई को प्रस्तावित अहिल्याबाई होलकर की 300वी जयंती समारोह की रूपरेखा तैयार की गई। संगोष्ठी की तैयारी को लेकर विमर्श करते हुए बताया गया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्य वक्ता होंगे। संगोष्ठी में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रमुख एवं सक्रिय कार्यकर्ता, नेता सहित अधिकांश महिला कार्यकर्ता भाग लेंगी। संगोष्ठी शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय टाउन हॉल में प्रातः 10 बजे से शुरू होगी। जिला अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री 26 मई की देर शाम तक मेदिनीनगर परिसदन भवन पहुंच जाएंगे। रेड़मा ठाकुरबाड़ी के पास उनका स्वागत कार्यकता करेंगे। बैठक में उपस्थित प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि अहिल्याबाई...