शामली, जुलाई 11 -- गुरूवार को भाजपा द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व अभियान के अंतर्गत विभिन्न पदाधिकारी को अलग-अलग मंदिरों में, विद्यालयों में एवं मठ् में जाकर गुरुओं के सम्मान किया। पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल ने शामली शहर के चार मंदिरों में वहां के मुख्य पुजारीओ को पटका व माला पहनाकर एवं अन्य परंपरागत तरीकों से मान सम्मान कर गुरु परंपरा का इस पूर्णिमा के अवसर पर निर्वहन किया। सबसे पहले माजरा रोड स्थित भाकूवाले मंदिर पर पुजारी कमलकांत पांडे का सम्मान किया। तत्पश्चात मंदिर हनुमान टीले पर हनुमान धाम के अध्यक्ष सलिल द्विवेदी एवं हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित देवानंद शास्त्री का सम्मान किया। उसके पश्चात मोहल्ला रेलपार में गुरु गोरखनाथ मंदिर पर जाकर वहां के मुख्य पुजारी पंडित आनन्द प्रकाश तथा मोहल्ला चरण सिंह कॉलोनी में केला देवी शिव मंदिर पहुंचकर वह...