पूर्णिया, जुलाई 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।भारतीय जनता पार्टी भाजपा के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति मोर्चा की सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक राजेंद्रनगर मधुबनी में 10 जुलाई को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने की। जबकि संचालन जिला महामंत्री अरुण राय पुलक ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता व उपनेता सत्तारूढ़ दल बिहार विधान परिषद प्रो. डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे। अपने संबोधन में प्रो. गुप्ता ने कहा कि 1951 में जनसंघ की स्थापना के समय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अनुसूचित जाति और जनजाति के प्रतिनिधित्व पर जोर दिया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार दलितों और वंचितों को मुख्यधारा से जोड़ने, सामाजिक न्याय और समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रत...