देहरादून, सितम्बर 1 -- भाजपा विधायकों और नेताओं के हालिया बयानों को लेकर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने गंभीर रुख अख्तियार किया है। उन्होंने अनावश्यक बयानबाजी को अनुशासनहीनता करार देते हुए विधायक और नेताओं को पार्टी फोरम पर बात रखने की हिदायत दी है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि वह सभी से मुलाकात कर उनके हालिया बयानबाजी को लेकर उनका पक्ष सुनेंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी दी कि कुछ दिनों में पार्टी के विधायकों और नेताओं के विभिन्न मुद्दों पर अनावश्यक बयान सामने आए थे। जिन्हें प्रदेश नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है। इन बयानों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ऐसे सभी विधायक और नेताओं से मुलाकात करेंगे। उनके हालिया बयानों को लेकर पक्ष सुनेंगे। प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने स्पष्ट किया कि कोई भी जनता, पार्टी या व्यक्तिगत विषय ह...