पूर्णिया, दिसम्बर 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई द्वारा जिला कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित पार्टी नेताओं ने अटल बिहारी बाजपेयी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे। उनका व्यक्तित्व इतना विराट था कि विरोधी दलों के नेता भी उनका सम्मान करते थे। पोखरण परमाणु परीक्षण के माध्यम से उन्होंने भारत को विश्व पटल पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सिद्...