लखनऊ, सितम्बर 15 -- ठाकुरगंज इलाके में रविवार दोपहर भाजपा मंडल मंत्री सूरज चौरसिया और उसके साथियों पर हुए हमले के बाद पुलिस ने पीड़ित पर ही जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्षदों ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्यवाई का आरोप लगाकर दोपहर ठाकुरगंज थाने, शाम को एसीपी चौक कोतवली और फिर देर रात हरदोई रोड जमकर हंगामा किया। बवाल की सूचना पर देर रात भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी पहुंचे। कार्यकर्ताओं को समझाकर शांत कराया। पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई के लिए कहा। मिश्री बाग निवासी शिवम चौरसिया डिलीवरी ब्वाय है। शिवम के मुताबिक रविवार तड़के करीब तीन बजे वह माल डिलीवरी करके दोस्त अर्जुन को छोड़ने उसके घर गया था। इस बीच रास्ते में अरमान, कल्लू, भूरे और कलीम ने घेर लिया। चारों ने पकड...