देहरादून, सितम्बर 29 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। भाजपा की नेत्री हनी पाठक ने अपने जेठ के खिलाफ हमला करने, गाली गलौच और मानसिक उत्पीड़न के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। कैंट कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हनी पाठक ने कहा कि बीते 25 सितंबर को सुबह करीब नौ बजे पंडितवाड़ी में उपासना एन्क्लेव के फेज-दो स्थित आवास में ऊपरी कमरे की सफाई कर रही थीं। खिड़की का कांच साफ करने के लिए खोलते ही पड़ोस में रहने वाले जेठ संदेश पाठक ने अचानक उन पर पत्थर फेंक दिया। पत्थर तो नहीं लगा। हमले का इरादा जानलेवा होने का दावा किया गया है। संदेश ने खिड़की को जोर से बंद करने का प्रयास किया और एक ईंट उठाकर खिड़की पर मारा। जिससे हनी पाठक और उनके परिवार में भय का माहौल बन गया। हनी पाठक ने कहा कि यह घटना उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्...