पीलीभीत, जुलाई 11 -- ब्लाक कार्यालय में तैनात बाबू द्वारा दो हजार रुपये प्रति फाइल वसूली किये जाने का आरोप लगाते हुये रोजगार सेविका ने मुख्यमंत्री सहित कई अन्य अधिकारियों से शिकायत करते हुये कार्रवाई की मांग की है। गांव चौंसर हरदोपट्टी निवासी रोजगार सेवक प्रीति देवी ने डीएम, मुख्यमंत्री सहित कई अधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि ब्लाक कार्यालय में तैनात बाबू प्रति फाइल पर दो हजार रुपये की वसूली कर रहा है। आरोप है कि रुपये न देने पर मनरेगा का पेमेंट न लगाने की धमकी दी और अपशब्द कहे। भाजपा नेता व जिपं सदस्य प्रियंका गंगवार, ग्राम प्रधान शोभना ने मुख्यमंत्री व अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...