जामताड़ा, जनवरी 29 -- भाजपा नेत्री बबीता झा ने हरचंडी गांव में किया कंबल व साड़ी का वितरण जामताड़ा,प्रतिनिधि। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भाजपा की वरिष्ठ नेत्री बबीता झा ने हरचंडी गांव में मंगलवार को गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल और साड़ी का वितरण किया। जिससे ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। उनके इस मानवीय प्रयास की गांव के लोगों ने सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस बार जिला प्रशासन द्वारा गरीबों के बीच कंबल का वितरण नहीं किया गया, जो बेहद दुखद है। कहा, वह अपने स्तर पर जरूरतमंदों की मदद कर रही है। मानव सेवा के लिए वह हमेशा तत्पर रहती है। उनकी हर खुशी और गम में शामिल होना मेरी प्राथमिकता है। इस कार्यक्रम में हरचंडी गांव के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मौके पर रमणी मरांडी, फूलमनी हेंब्रम, नंदलाल बास्की, श्रीकांत हेंब्...