हमीरपुर, जनवरी 10 -- हमीरपुर, संवाददाता। स्थानीय बस स्टैंड में किदवई नगर डिपो की महिला परिचालक ने भाजपा नेत्री के नाती को थप्पड़ जड़ दिया। मौके पर पहुंची भाजपा नेत्री के साथ भी अभद्रता की। इससे मामला तूल पकड़ गया। मौके पर पहुंचे भाजपाइयों ने बस का घेराव कर दिया। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। भाजपा नेत्री का कहना है कि वह इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करेंगी। कोतवाली के शीतलपुर गांव का प्रांशू शनिवार की शाम अपने भाई को छोड़ने बस स्टैंड आया था। प्रांशू कानपुर जाने वाली किदवई नगर की बस में सीट देखने के लिए जैसे ही चढ़ा, वैसे ही महिला परिचालक ने उसके साथ अभद्रता कर दी। इस पर प्रांशू ने भी जवाब दे दिया। जिस पर कहासुनी होने लगी। गुस्साई महिला परिचालक ने प्रांशू को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद प्रांशू ने अपनी दादी भाजपा ...