पीलीभीत, जुलाई 9 -- पूरनपुर। ठेके पर लिए खेत में खडी गन्ने की फसल को कुछ लोगों ने जोतकर नष्ट कर दिया। विरोध करने पर पूर्व प्रधान एवं भाजपा नेत्री को जान से मारने की धमकी दी। मामले की जब डीएम से शिकायत हुई तो पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हजारा थाना क्षेत्र के गांव सिद्धनगर की पूर्व प्रधान एवं भाजपा नेत्री नीरज मिश्रा ने किसान श्याम कुमार शर्मा पुत्र श्री प्रकाश चन्द्र से उनकी कृषि भूमि गाटा सं 137 कुल रकबा 4.0470 हे0 में से 1/2 भाग अपना सम्पूर्ण अंश ठेके/रेहन अदायगी करार पर लिया है। समय से पैसा दिया है। करार 26 मार्च 2026 तक वैध है। दो जुलाई को विपक्षी लोगों ने एक राय होकर खेत पर कब्जा करने का प्रयास किया। मना किया तो नहीं माने। प्रकरण थाने पहुंचा तो वहां पर थाना हजारा में बैठकर टांगे तोड़ने, फसल जोतने की धमकी दी। तीन ...