हाजीपुर, जुलाई 29 -- हाजीपुर। नि.सं. हाजीपुर विधानसभा के अंतर्गत थाथन बुजुर्ग पंचायत में मध्य प्रदेश से चलकर आई अल्पकालीन विस्तारक के रूप में मंजू कुशवाहा एवं गायत्री साहू संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग पेंशन महिला बुजुर्गRs.400 से बढ़कर 1100 की गई है। वही 125 बिजली यूनिट सभी लोगों को घरों में सीधी की गई है महिलाओं को धुएं एवं बीमारी से मुक्त करने के लिए उज्जवला गैस योजना के माध्यम से सभी लोगों को गैस सिलेंडर मुक्त एवं चूल्हा दी गई। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक की राशि सरकार ने तो सुविधा दी है। इस अवसर पर हाजीपुर विस्तारक प्रवासी प्रभारी रीता राम आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए महिला सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान करने हेतु सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को बताया । इस अवसर पर मंडल के उपाध्यक्ष तरकेश्वर पासवान मंडल के महामं...