नई दिल्ली, मई 14 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए बयान से भाजपा नेतृत्व बेहद खफा है। मंत्री के बयान पर माफी मांगने के बाद भी मामला ठंडा पड़ता नजर नहीं आ रहा। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के स्वतः संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश देने के बाद शाह का मंत्री पद खतरे में है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सरकार की तरफ से हो रही कार्रवाई की ब्रीफिंग विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी एवं वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह देती थी। ये दोनों सैन्य अधिकारियों को इस दौरान पूरे देश में काफी सराहना मिली। अब जबकि मध्य प्रदेश में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया को लेकर जिस तरह के शब्दों व लहजे का इस्तेमाल किया वह बे...