जामताड़ा, जून 8 -- भाजपा नेता- कार्यकर्ताओं ने किया पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का अभिनंदन नाला, प्रतिनिधि। दुमका से रांची जाने के क्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को दलाबड काली मंदिर परिसर स्थित महामृत्युंजय महायज्ञ मंडप पहुंचे। इससे पूर्व मुख्य सड़क पर पार्टी के पूर्व प्रत्याशी माधव चंद्र महतो के नेतृत्व में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर एवं बुके देकर उनका अभिनंदन किया। तत्पश्चात महायज्ञ मंडप में जाकर नमन किया। इस दौरान महायज्ञ के आयोजक कमेटी के अध्यक्ष आशिष तिवारी, सचिव गणेश मित्रा सहित सदस्य पंकज झा, कोषाध्यक्ष कैलाश मंडल आदि सहित सदस्यों से बात की। मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा करना हम सबका पहला कर्तव्य है। कुछ विधर्मी लोग षडयंत्र के तहत सनातन धर्म को कमजोर कर रहे हैं। लेकिन ...