सिमडेगा, अक्टूबर 16 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। भाजपा के पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सोनी वर्मा अपने दर्जनों साथियो के साथ गुरुवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। विधायक सह जिलाध्यक्ष भूषण बाड़ा की कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा नेताओ ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। कांग्रेस में शामिल होने वालों में सोनी वर्मा के अलावे अभाविप के पूर्व जिला संयोजक शशिकांत शाह, विकास कुमार पासवान, पंकज साहू, अरविंद दास, रामनरेश केवट, कुणाल केशरी, गोल्डन डे, उज्वल केशरी, कैलाश कुमार सिंह, पवन बड़ाईक, संजू कुमार, मदन कुमार, सुधीर यादव, आकाश चिक बड़ाईक, बिट्टू कुमार, रोहित साहू और सूरज गोप आदि शामिल हैं। सभी का स्वागत विधायक भूषण बाड़ा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष जोसिमा खाखा, डॉ अजय शाहदेव ने माला पहनाकर और पार्टी का पट्टा ओढ़ाकर किया। पूर्व प्रदेश महासचिव डॉ....