हरिद्वार, दिसम्बर 18 -- -कोर्ट के आदेश पर कनखल पुलिस ने दर्ज किया मामला हरिद्वार, संवाददाता। कनखल थाना क्षेत्र में भाजपा नेता से 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी हो गई। आरोप है कि एक शराब कारोबारी ने अपने छह साथियों के साथ मिलकर पार्टनरशिप का झांसा देकर रकम हड़पी और बाद में रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और पार्षद एकता गुप्ता के पति मयंक गुप्ता ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि सुरेंद्र कश्यप, प्रमोद जायसवाल, राहुल बंसल और सुधीर सिंह समेत सात आरोपियों ने मिलकर 'मैसर्स वरदान एसोसिएट' नाम से फर्म बना रखी है, जिसका कार्यालय जगजीतपुर कनखल में बताया गया। आरोप है कि सबने फर्म और शराब की दुकान में पार्टनर बनाने का भरोसा देकर पहले 14.50 लाख और बाद में 9.50 लाख रुपये जमा करा लिए। इसके बाद पार्टनरशिप डीड न...