अलीगढ़, अक्टूबर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कोतवाली नगर क्षेत्र में गुरुवार रात को एक भाजपा नेता के साथ मदरसे में हाथापाई व मारपीट कर दी गई। वह फीस के संबंध में बात करने के लिए गए थे। पुलिस ने मदरसे के प्रिंसिपल व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के बाबरी मंडी सैयदबाड़ा निवासी नासिर अली नकवी पूर्व में भाजपा में बृज क्षेत्र के सह संयोजक रह चुके हैं। गुरुवार को उनके पास आए छात्र रियाज अहमद ने बताया कि तुर्कमान गेट स्थित मदरसा लुफ्तिया अरबिया में अध्ययन कराने के लिए फीस मांगी जा रही है। नासिर ने मदरसे के प्रिंसिपल से फोन पर बात कीं तो उन्होंने मदरसा बुलाया। वह मदरसे में गए तो प्रिंसिपल व स्टाफ के लोग मौजूद थे। आरोप है कि प्रिंसिपल ने स्टाफ से कहा कि यह मदरसे की बहुत शिकायत करता है। यहां आ गया है, आज इसे मत छ...