लखीमपुरखीरी, सितम्बर 7 -- भाजपा के शक्ति संयोजक दीपक मिश्रा ने सीतापुर रोड पर बिना हेलमेट स्कूटी से जा रही एक महिला सिपाही पर अभद्रता का आरोप लगाया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भाजपा के शक्ति संयोजक दीपक मिश्रा का कहना है कि वह अपने परिवार के एक सदस्य को लेकर जिला अस्पताल मोतीपुर जा रहे थे। शहर में शनिवार को जाम के हालात थे तो उनको ओवरब्रिज से होकर जाना पड़ा। एलआरपी के आगे सीतापुर रोड पर स्कूटी से जा रही एक महिला सिपाही ने उनसे अभद्रता कर गाली दी। उन्होंने रोककर महिला सिपाही का वीडियो बनाया। महिला सिपाही पर अभद्रता करने, बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने का आरोप लगाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...