काशीपुर, दिसम्बर 31 -- जसपुर। भाजपा नेता जालसाजों के चंगुल में फंसकर लाखों रुपये की ठगी का शिकार हो गए। मामले की जानकारी होने पर भाजपा नेता ने एसएसपी से मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। मोहल्ला पट्टी चौहान निवासी भाजयुमो के पूर्व प्रदेश सचिव एवं भाजपा नेता शीतल जोशी पुत्र राम भरोसे लाल ने कहा कि मोहल्ले का ही सुरेंद्र पुत्र रतनलाल उसकी पत्नी, पुत्र ने ग्राम किशनपुर स्थित एक भूमि को बेचने का आठ लाख में सौदा किया। सौदा होने पर शीतल जोशी ने सुरेंद्र को सात लाख का चेक देकर एग्रीमेंट करा लिया। एग्रीमेंट के बाद जब रजिस्ट्री कराने के लिए कहा तो सुरेंद्र आनाकानी करने लगा। शीतल जोशी भूमि को देखने को गया तो पता चला कि वह सुरेंद्र की भूमि ही नहीं है। इससे भाजपा नेता के होश उड़ गए। भाजपा नेता ने इसकी शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के...