चित्रकूट, अप्रैल 21 -- चित्रकूट, संवाददाता। मऊ कस्बे में रविवार की देर रात हुए हंगामे के मामले में पुलिस ने सोमवार की देर शाम भाजपा नेता समेत 17 नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कांस्टेबिल प्रवीण पांडेय की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसमें उसके साथ ड्यूटी के दौरान अभद्रता व मारपीट करने का आरोप है। पुलिस ने भाजपा नेता संदीप त्रिपाठी, बॉबी त्रिपाठी, शिब्बू, विकास साहू, अतुल, अमित, मनोज, संतोष, मोहित, आयुष, सौरभ श्रीवास्तव, अनूप, राहुल, भीम, आदित्य, अभिनव के अलावा 25 अज्ञात लोग शामिल है। वहीं भाजपा नेता की ओर से दी गई तहरीर में पुलिस जांच कर रही है। एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी को सौंपी गई है। चौराहे से थाना एवं सीएचसी तक कई जगह लगे सीसीटीवी लगे है। जिनके फुटेज देखे जा रहे है...