गिरडीह, जनवरी 4 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ प्रखण्ड मुख्यालय चिरकी में भाजपा नेता शंकर प्रसाद की 23वीं पुण्यतिथि शनिवार को मनाई गई। इस अवसर पर शंकर प्रसाद के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प दुहराया गया। वक्ताओं ने नेता के जीवन चरित्र का भी बखान किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपाइयों द्वारा शंकर प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान गरीब असहाय के बीच कम्बल वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शंकर प्रसाद पुस्तकालय भवन में चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि अर्पित करके की गई। भाजपा नेताओं ने बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर नमन वंदन किया। शंकर प्रसाद अमर रहे, भाजपा जिंदाबाद समेत भाजपा के वरीय नेताओं के नारेबाजी से पूरा पीरटांड़ गुंजायमान हो उठा। इस दौरान चिरकी बाजार में जुलूस की शक्ल में भाजपाइयों की भीड़ उमड़ पड़ी। जि...