पटना, सितम्बर 8 -- भाजपा नेता वीरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा के अलावा प्रेमचंद कुशवाहा, रवीन्द्र प्रसाद कुशवाहा, जयराम प्रसाद, ललन प्रसाद समेत अन्य नेताओं ने राजद का दामन थाम लिया है। सोमवार को प्रदेश राजद कार्यालय में शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय और प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। मौके पर एजाज अहमद ने कहा कि लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की नीतियों और विचारों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में शिक्षक राजद से जुड़ रहे हैं। मौके पर प्रो. पूनम कुशवाहा, डॉ. लाल बाबू प्रसाद, डॉ. धनंजय कुमार धनंजय, उपेंद्र चंद्रवंशी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...