जामताड़ा, नवम्बर 14 -- भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल बोले बिहार चुनाव में विकास और भरोसे की विजय जामताड़ा, प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की जोरदार जीत से जामताड़ा के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। चुनाव परिणाम आने के बाद स्थानीय भाजपाइयों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और विजय पर खुशी व्यक्त की। भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि बिहार की जनता ने इस चुनाव में स्पष्ट रूप से यह संदेश दिया है कि वह जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति को नकारकर विकास, पारदर्शिता और स्थिरता को अपना रही है। उन्होंने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगतिशील दिशा पर मुहर है। उन्होने यह भी कहा कि बिहार के चुनावी नतीजे का सकारात्मक प्रभाव झारखंड की राजनीति पर भी पड़े...