जामताड़ा, जुलाई 17 -- भाजपा नेता विरेंद्र मंडल की अगुवाई में डंपर मालिक व चालाकों ने ईसीएल का रेलवे साइडिंग किया जाम - भाजपा नेता विरेंद्र मंडल ने ट्रांसपोर्टर पर लगाया आरोप, कहा पश्चिम बंगाल के कापासारी कोलियरी द्वारा लगाया गया है 24 करोड़ से अधिक का पेनाल्टी होना है रिकवरी जामताड़ा, प्रतिनिधि। ईसीएल के चितरा कोलियरी प्रबंधन व ट्रांसपोर्टर के विरुद्ध ट्रांसपोर्टेशन से जुड़े हुए डंपर मालिक व चालक गोलबंद होकर सड़क पर उतर आए हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाजपा नेता विरेंद्र मंडल की अगुवाई में बुधवार को चितरा प्रबंधन और टांसपोर्टर के मनमानी के विरुद्ध ईसीएल रेलवे साइडिंग को जाम कर दिया है। भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि जिस ट्रांसपोर्टर को चितरा प्रबंधन द्वारा काम दिया गया है उसे पश्चिम बंगाल के कापासारी कोलियरी द्वारा बीते 1 जनवर...