बिजनौर, जुलाई 12 -- बिजनौर। भाजपा नेता व टायर व्यवसायी विनोद चौहान से आजमपुर के समीप बाइक सवार बदमाशों ने बाइक, मोबाइल और नकदी लूट ली। शुक्रवार देर रात भाजपा नेता व टायर व्यवसायी विनोद चौहान बाइक से अपने गांव किरतपुर आ रहे थे। गांव आजमपुर स्थित रामनाथ पब्लिक स्कूल के पास पीछे से आए एक बाइक सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने धक्का देकर उनकी बाइक गिरा दी। बदमाशों ने तमंचे की बट से हमला कर घायल कर दिया और मोबाइल, 1500 रुपये और बाइक लूट ली। सके बाद आजमपुर की तरफ फरार हो गए। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक देहात वीके सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी देशदीपक सिंह व एसओजी की टीम ने कार्यवाहक थाना प्रभारी डीपी गौतम व पुलिसबल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज खंगालनी शुरू शुरू कर दी है। भाजपा नेता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल...