मेरठ, नवम्बर 7 -- मेरठ। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने गुरुवार को अपने शास्त्रीनगर कैंप कार्यालय पर आवास-विकास के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार एवं सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों के साथ बैठक की। इसमें व्यापारियों की समस्याओं, बाजारों की वर्तमान स्थिति और शासन स्तर पर लंबित मुद्दों पर चर्चा की। विनीत शारदा ने कहा कि शास्त्री नगर सेंट्रल मार्केट सहित मेरठ के पुराने सभी बाजारों के समुचित विकास और सुधार की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने मांग की कि बाजार स्ट्रीट से संबंधित सभी प्रस्ताव शीघ्र बिना देरी के शासन को भेजे जाएं, जिससे घोषणा जल्द हो सके। उन्होंने कहा 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों को रेगुलर किया जा रहा है, इसलिए मेरठ को भी इसमें शामिल करने पर जोर दिया जाए। साथ ही 661/6 क्षेत्र के ...