कोडरमा, जून 22 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो दक्षिणी पंचायत अंतर्गत भगवतीडीह निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता रविन्द्र कुमार पाण्डेय की माता कुंती देवी का निधन रविवार की सुबह उनके आवास पर हो गया। वे 85 वर्ष की थीं और पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थीं। उनके निधन की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम संस्कार रविवार की दोपहर स्थानीय मुक्ति धाम में किया गया, जिसमें क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दुखद अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार, कैलाश यादव, मुखिया रंजीत कुमार सिंह, मुखिया दीपक पाण्डेय, सांसद प्रतिनिधि शम्भू सिंह, अनेश्वर सिंह, सतीश सिंह, मनोज सिंह, रामु पाण्डेय, तापेश्वर पाण्डेय, सरयू रजक, बबलू यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और शोक संतप्त परिवार को...