चतरा, नवम्बर 20 -- कान्हाचट्टी प्रतिनिधि भाजपा नेता रघुनंदन प्रसाद केशरी का अंतिम संस्कार गुरूवार को बड़की नदी के श्मशान घाट पर कर दिया गया। वे 74 वर्ष के थे। मालुम हो कि बुधवार को कान्हाचट्टी से चतरा जाने के क्रम में चतरा सिनेमा हॉल के पास वे अचानक बाइक से गिर पड़े, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गई थी। आनन फानन में उन्हे चतरा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इनकी मौत खबर सुनकर विधायक जनार्दन पासवान आकर शोक संवेदना प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...