नागौर, मई 29 -- राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील माने जाने वाले नागौर जिले में भारतीय जनता पार्टी में अंतर्कलह खुलकर सामने आ गई है। पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. ज्योति मिर्धा के करीबी माने जा रहे पार्षदों सहित कुल 7 भाजपा पार्षदों को पार्टी के नागौर जिला अध्यक्ष रामधन पोटलिया ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन सभी पार्षदों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। यह मामला 20 मई को नगर परिषद् में सभापति की अनुपस्थिति में आयोजित एक बैठक से जुड़ा है, जिसे पहले ही औपचारिक रूप से निरस्त किया जा चुका था।पार्टी अनुशासन तोड़ने का आरोप भाजपा जिला अध्यक्ष रामधन पोटलिया ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और नागौर जिला संगठन मंत्री पुखराज पहाड़िया को पत्र लिखकर बताया कि 20 मई को नगर परिषद सभागार में भाजपा पार्षदों द्वारा सभापति नीतू ...