मेरठ, सितम्बर 29 -- मेरठ। किठौर क्षेत्र के गांव भड़ौली में भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री और बीडीसी सदस्य प्रमोद कुमार भड़ाना का एलानिया कत्ल कर फरार होने वाले आरोपी रॉबिन को पुलिस पकड़ नहीं पाई है। रॉबिन पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम किया है। उसके बारे में कोई इनपुट भी पुलिस के पास नहीं है। हालांकि गिरफ्तारी के लिए चार टीमों को लगाया गया है, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा है। वहीं, पीड़ित पक्ष के बाकी लोगों को जान का खतरा बना हुआ है। चूंकि आरोप सनकी बताया गया है और उसे दिमागी रूप से बीमार होने का प्रमाण पत्र दिया गया है, इसलिए स्थिति और ज्यादा गंभीर बनी हुई है। भड़ौली गांव में शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री और बीडीसी सदस्य प्रमोद कुमार भड़ाना शनिवार सुबह 8.30 बजे खेत पर चारा लेने गए थे। इस दौरान गांव के ही रॉबिन गुर्जर ने प्रमोद को गोली म...